दुमका, काठीकुंड साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ स्थित काठीकुंड चौक में कोयला लदे हाइवा की चपेट में आने से पिकअप चालक के साथ ही बाइक सवार व हाइवा का खलासी घायल हो गया. घटना सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे घटित हुई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों द्वारा पौने 12 बजे तक कोयला लदे वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था. दरअसल पचुवाड़ा कोल ब्लॉक से कोयला लोड कर हाइवा दुमका रैक प्वाइंट जा रही थी. इसी क्रम में काठीकुंड थाना क्षेत्र स्थित गांधी चौक के पास अनियंत्रित होकर हाइवा चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप आगे मोटरसाइकिल से जा टकरायी. पिकअप से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई हाइवा सड़क से कुछ दूरी पर मौजूद खपरैल के मकान में जा गिरी. गनीमत रही कि मकान मालिक मो अजीम अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल होने के लिए अपने संबंधी के यहां गये थे और मकान खाली पड़ा था. घटना में घायल पिकअप चालक मो मंसूर काठीकुंड बाजार का ही रहने वाला है, जिसके दाहिने पैर, हाथ, कंधे व ठुड्डी में चोट आयी है. घायल मंसूर का प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं घायल बाइक सवार अलीमुल्लाह अंसारी प्रखंड क्षेत्र के ही बड़तल्ला गांव का रहने वाला है जिसका प्राथमिक इलाज कर घर भेज दिया गया. हाइवा का खलासी दिनेश राय पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के तालडीह का रहने वाला है और इसे भी प्राथमिक इलाज कर छोड़ दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कोयला वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था. गुस्साए ग्रामीणों द्वारा हाइवा चालक की पिटाई भी की गयी. स्थानीय पुलिस तुरंत हाइवा चालक को भीड़ से हटा कर थाना ले जाया गया. दुर्घटना में पिकअप वाहन का केबिन का हिस्सा और हाइवा दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं मकान के छप्पर व दीवाल टूट फुट गये. घटना के बाद जाम समर्थकों से बात करने सीओ विकास कुमार जाम स्थल पहुंचे. जहां कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे बीजीआर के पेट्रोलिंग कर्मियों ने ऊपरी नेतृत्व से संपर्क करने के बाद घायल का समुचित इलाज कराने की बात कहीं और 4 घंटे के बाद कोयला वाहनों का परिवहन चालू हुआ. सीओ व इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने मौजूद रह कर व्यवस्थित ढंग से परिवहन प्रारंभ कराया.
BREAKING NEWS
हादसा खपरैल मकान में जा घुसा कोयला लदा हाइवा, दो घायल
पिकअप से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई हाइवा सड़क से कुछ दूरी पर मौजूद खपरैल के मकान में जा गिरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement