संवाददाता, दुमका संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा उपस्थित थे. शुरुआत में विद्यालय की सहायक शिक्षिका प्रभा तिर्की ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. वरीय शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर अलग-अलग वर्ग की छात्राओं के द्वारा क्रिसमस पर आधारित गीत व झांकी प्रस्तुत की गयी. मुख्य अतिथि ने छात्राओं द्वारा तैयार विज्ञान प्रदर्शनी की प्रशंसा की. क्रिसमस पर आधारित गीत व झांकी की भी सराहना की. इन्होंने विद्यालय की छात्राओं को मेहनत करने और अपने जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया. मुख्य अतिथि ने छात्राओं द्वारा तैयार चरनी का भी दर्शन किया. मंच संचालन शिक्षक बादल मय झा ने किया. मौके पर मुख्य रूप प्रधानाध्यापिका सिस्टर मेरी तेरेसा, एमी सुसन्ना मरांडी, जय प्रकाश महतो, अन्ना लकड़ा, जोसलिन हांसदा, सुनीता मुर्मू, ज्योत्सना, श्यामाकांत, विक्टोरिया हांसदा, मथियास, मारकुश आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है