श्रम नियोजन मंत्री व देवघर विधायक ने की बाबा फौजदारीनाथ की पूजा, कार्यकर्ताओं से भी मिले

श्रम नियोजन मंत्री व देवघर विधायक ने की बाबा फौजदारीनाथ की पूजा, कार्यकर्ताओं से भी मिले

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 6:36 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ झारखंड सरकार में श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव व देवघर के विधायक सुरेश पासवान शनिवार को बासुकिनाथ पहुंचे. पलटू बाबा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय सहयोगी पंडितों द्वारा बाबा के शृंगार पूजन के लिए संकल्प कराकर पूजा संपन्न करायी गयी. इसके बाद पंडितों ने मंदिर प्रांगण में वैदिक आरती करायी. पुरोहितों ने मंत्री व विधायक को फौजदारी बाबा बासुकिनाथ का पूजन कराने के बाद माता पार्वती, काली माता व पीतांबरा भगवती राजराजेश्वरी माता बगलामुखी के मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना करायी. गर्भगृह में पूजन के बाद मंदिर परिसर में बाबा की आरती भी की. इसके बाद मंत्री व विधायक वन विभाग के विश्रामागार पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. कुछ कार्यकर्ताओं ने आवेदन देकर अपनी समस्याएं बतायीं. मंत्री ने कहा कि, उन्होंने राज्य की जनता की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना बाबा से की. जनता के विश्वास पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करेंगे. मंत्री बनने के बाद पहली बार संजय यादव फौजदारी दरबार पहुंचे. मौके पर मंत्री के भाई वकील यादव, अमरेंद्र यादव, रजनीकांत यादव, महेश साह, बरुण यादव, बाबुल यादव, प्रकाश यादव, मंगल कुमार, संजय यादव, संजीव मांझी, राजेंद्र यादव, मुकेश यादव, संतोष यादव, सुमंत यादव, विजय यादव आदि महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version