शिकारीपाड़ा में शादी का झांसा देकर युवती संग यौन शोषण, फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, अरेस्ट

आरोपी ने ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए थे लगभग डेढ़ लाख रूपये, धमकी देकर बराबर यौन शोषण करता रहता था मीर हुसैन

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:19 PM

शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक युवती का शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व शादी का दवाब देने पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इस आरोप में पीड़िता ने झुनकी के मीर हुसैन के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि वह अपने पिता के देहांत होने व गरीबी के कारण मजदूरी करने दिल्ली गयी थी. लॉकडाउन के समय करीब तीन वर्ष पूर्व वह वापस घर लौटी थी. घर से आधारकार्ड बनवाने वह झुनकी गयी थी. जहां झुनकी के मीर हुसैन से परिचय हुआ और उनकी फोन नंबर ले लिया. इस दौरान मीर हुसैन ने शादी का वादा कर अपने घर में कई बार शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता के मुताबिक इसी बीच उसने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली.लॉकडाउन के बाद वह काम करने राजस्थान चली गयी. मीर हुसैन ने फोन कर उसे धमकी दी कि पैसा भेजो नही तो तुम्हारी अश्लील फोटो वायरल कर देंगे. इससे डरकर मीर हुसैन की मां की खाते में व अन्य खाते में उसने करीब डेढ़ लाख रुपये भेजा. जब भी घर आती तो मीर हुसैन जबरन शारीरिक संबंध बनकर पैसा ले लेता. उसकी शिकायत पर थाना में मीर हुसैन के विरुद्ध कांड संख्या 33/24में भादवि की धारा 376(2)(एन) , 384 तथा एससी/एसटी अधिनियम की धारा 3(।)(डब्ल्यू)(।।)के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मीर हुसैन को झुनकी से गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version