एलएजे कैंप-ए ने ओल्ड फाइटर को 92 रनों से हराया
एलएजे कैंप-ए ने ओल्ड फाइटर को 92 रनों से हराया
संवाददाता, दुमका रविवार को वीणा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग के मैच में एलएजे कैंप क्रिकेट अकादमी-ए ने ओल्ड फाइटर को 92 रनों से हराया. एलएजे-ए के लक्ष्मण कुमार यादव ने 93 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. गेंदबाजी में समीर पंडित और निखिल राज चौहान ने 3-3 विकेट लिए. जवाब में, ओल्ड फाइटर की शुरुआत खराब रही और टीम ने 13 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. मोहम्मद तौसीफ (56 रन) और सौरभ कुमार (30 रन) ने 107 रनों की साझेदारी की, जबकि कप्तान संजय सूरीन ने 41 रन बनाये. एलएजे-ए के लक्ष्मण कुमार यादव को “मैन ऑफ द मैच ” का खिताब मिला.लक्ष्मण कुमार यादव को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार के लिए चुना गया. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष संजय तिवारी, सचिव भास्कर अजीत सिंह, संयुक्त सचिव अमित रंगराजन, कार्यकारिणी सदस्य चंद्र किशोर सिंह आदि ने इस मैच का आनंद उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है