पहले मैच में एलएजे कैंप ने एनपीसीसी को 141 रनों से हराया

पहले मैच में एलएजे कैंप ने एनपीसीसी को 141 रनों से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:56 PM

वीणा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का हुआ उद्घाटन संवाददाता, दुमका दुमका जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित वीणा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का रविवार को उद्घाटन हुआ. एसडीपीओ सदर विजय कुमार महतो ने टॉस करके व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया. नयापाड़ा क्रिकेट क्लब के कप्तान सूरज पाठक ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. उनके फैसले को एलएजे कैंप क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने गलत साबित किया और निर्धारित 35 ओवर के खेल में एलएजे के बल्लेबाजों ने 267 रनों का विशाल स्कोर केवल 7 विकेट के नुकसान पर खड़ा किया. आठ चौकों और चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 97 रन आनंद दुबे ने बनाये, जबकि शुभांशु वर्मा ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली व बॉलिंग में तीन विकेट लिये. नया पाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन सिंह ने तीन विकेट लिये, जबकि अमित कुमार ने दो खिलाड़ियों को आउट किया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नया पाड़ा की टीम 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. नयापाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक 67 रन अमन सिंह ने बनाये. इसके अलावा नया पाड़ा टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं बना पाया. एलएजे कैंप क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभांशू के तीन विकेट के अलावा आशीष ने तीन, जबकि प्रीत और राजेंद्र को दो-दो विकेट प्राप्त हुआ. इस मैच के प्रारंभ होने के पूर्व में दुमका जिला के पूर्व खिलाड़ी स्वर्गीय अमित झा जिनकी याद में ही एलएजे कैंप क्रिकेट क्लब और कैंप क्रिकेट अकादमी संचालित होती है, 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई. मैच के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शुभांशु वर्मा को जिला खेलकूद पदाधिकारी तूफान पोद्दार के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव भास्कर अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार मोदी एवं जिला क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. उक्त आशय की जानकारी जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अमित रंगराजन ने दी. ———————————————————————————- ऑलराउंडर शुभांशु वर्मा रहे मैन ऑफ दी मैच, सात चौके और दो छक्के की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली, तीन विकेट भी झटके एलएजे के आनंद दुबे ने आठ चौके और चार चक्के की मदद से सर्वाधिक 97 रन बनाएं और टीम के विशाल स्कोर में निभायी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version