Lead News : कुरियर ऑफिस से 2.38 लाख रुपये की चोरी
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही नगर थाने की पुलिस
वारदात. नगर थाना क्षेत्र में दुधानी की घटना, चोरों ने काटा लॉकर
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही नगर थाने की पुलिससंवाददाता, दुमका
दुमका में आपराधिक वारदातों में कमी नहीं आ रही है. एक के बाद घटनाएं पुलिस के समक्ष चुनौतियां पेश कर रही हैं. मसलिया में आभूषण कारोबारी की हत्या में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. इस बीच चोरों ने रविवार की रात दुधानी में महिंद्रा शोरूम के सामने इ-कार्ट कार्यालय का ताला तोड़ कर करीब 2.30 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने दीवार में लगे लाॅकर को काटकर वारदात को अंजाम दिया. सोमवार की सुबह कार्यालय खुलने पर चोरी का पता चला. सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. तकनीकी अनुसंधान में यह बात स्पष्ट हुई है कि चोरी की वारदात में तीन लोग शामिल थे. सभी का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. दुधानी में इ-कार्ट का कार्यालय है. केवटपाड़ा में रहने वाली कंपनी की सीनियर पदाधिकारी अनुजा बनर्जी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की देर शाम काम होने के बाद कार्यालय बंद हो गया. सुबह नौ बजे कार्यालय खुला तो उसका मुख्य दरवाजा टूटा था. चोर इसी दरवाजे को तोड़ने के बाद लाकर रूम में घुसे. लाकर के चारों ओर सीमेंट की दीवार है.तीन चोरों ने दिया घटना को अंजाम, लॉकर से निकाले रुपये
चोरों ने दो दीवार काटी और फिर लाकर खोलकर सारा पैसा निकाल लिया. वारदात को इस तरह से अंजाम दिया गया कि आस-पड़ोस में रहनेवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा मौके पर पहुंचे और छानबीन की. उन्होंने कार्यालय में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें दिखा कि तीन लोग कार्यालय में घुसे. दो ने पूरी वारदात को अंजाम दिया और एक बाहर चौकन्ना रहकर निगरानी करता रहा. थाना प्रभारी का कहना है कि अनुजा बनर्जी के बयान पर तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी में जो फुटेज दिखा है, उसके आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है