एक ही रात चार दुकानों में चोरी, हडकंप

हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट बाजार में शनिवार को देर रात की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 5:15 PM

नोनीहाट बाजार में ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, नोनीहाट हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट बाजार में शनिवार को देर रात को चार दुकानों में चोरी हो जाने की घटना प्रकाश में आया है. दुकान में चोरी होने से नोनीहाट के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार रमेश कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह शाम को दुकान बढ़कर अपने घर सोने के लिए चले गये. रविवार को सुबह जब दुकान को खोलने को लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा है. दुकान में रखा सामान सर बिखरा पड़ा है. दुकानदार रमेश कुमार ने हंसडीहा थाना को लिखित आवेदन में देकर बताया कि उनकी दुकान से एक लैपटॉप, चार मोबाइल, 18 ब्लूटूथ हेडफोन, सात ब्लूटूथ स्पीकर, पांच पीस चार्जर एवं नकद 2000 की चोरी कर ली गयी. वहीं पोल्ट्री फार्म संचालक निवारण चौधरी ने लिखित आवेदन में 3000 नकद चोरी होने की सूचना दी है. यहां के और दो दुकानों में केवल ताला टूटने की जानकारी प्राप्त हुई है. इसकी जानकारी हंसडीहा थाने को दी गयी. हसडीहा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली व पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version