जमीन विवाद मामला: दुमका में दबंग पड़ोसियों ने महिला का घर किया ध्वस्त, सामान भी लेकर भागे
दुमका के रामगढ़ प्रखंड की पहाड़पुर पंचायत में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. दरअसल, महिला विवादित जमीन पर बने घर में वह पिछले कई दशकों से रह रही थी. वहीं, कुछ दबंग पड़ोसियों ने महिला का घर जबरन ध्वस्त कर घर में रखा सारा सामान लूट लिया.
Dumka news: दुमका के रामगढ़ प्रखंड की पहाड़पुर पंचायत के सतरला गांव में दबंग पड़ोसियों ने महिला का घर जबरन ध्वस्त कर घर में रखा सारा सामान लूट लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार रंजू देवी पति हीरा लाल शर्मा अपने पुत्रों के साथ अपनी ससुराल सतरला गांव में रहती है. उसके ससुर महेश मिस्त्री के अपने पड़ोसियों हरि मोहन मिस्त्री एवं उनके परिजनों से जमीन के स्वामित्व का विवाद चल रहा है.
न्यायालय में मामला लंबित
विवादित जमीन पर बने घर में वह पिछले कई दशकों से रह रही है. जमीन के विवाद को कई बार आपसी पंचायती के द्वारा हल करने का प्रयास भी किया गया लेकिन विवाद का हल नहीं निकला. इसके बाद दोनों पक्ष अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मामले की सुनवाई के लिए चले गये. फिलहाल मामला न्यायालय में लंबित है. पीड़िता रंजू देवी के अनुसार वह छोटे बेटे के साथ शनिवार को अपने रिश्तेदार के घर गयी थी. रविवार को पड़ोसी हरि मोहन मिस्त्री, सुनील शर्मा, कृष्णा शर्मा सहित कई लोगों ने मिलकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखा सारा सामान भी लूटकर ले गये.
ग्राहक सेवा केंद्र व दुकान से लाखों की संपत्ति लूटने का आरोप
रंजू ने बताया उसका बेटा उसी घर के एक हिस्से में एयरटेल पेमेंट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र तथा जेरोक्स, लेमीनेशन, मोबाइल मरम्मत आदि की छोटी-सी दुकान है. आरोपियों ने घर में रखे लगभग 10 ग्राम सोने का झुमका तथा मांग टीका, चांदी का लगभग चालीस भर जेवर, लैपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी, टेबुल फैन, मोबाइल रिपेयरिंग की मशीन, चार प्रिंटर, चार्जर, मरम्मत के लिए आया हुआ छह मोबाइल, वाई फाई रोटर, कुर्सी, टेबुल, काउंटर, बिजली का मीटर, बिक्री के लिये रखा आठ मोबाइल फोन का चार्जर, पंद्रह एलइडी बल्ब, घर का दरवाजा तथा लगभग बीस हजार रुपये नकद लूट ले गये. पुत्र ने हंसडीहा थाने को सूचना दी है. एएसआइ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में हंसडीहा पुलिस पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई करने की बजाय दोनों पक्षों को थाने पर आने का निर्देश देकर अपना कर्तव्य पूरा कर लिया.
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी
हंसडीहा के थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने कहा कि सतरला में घर ध्वस्त किये जाने की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.