प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाने की पुलिस की गश्ती टीम ने बुधवार रात दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पुआल लदी एक जुगाड़ गाड़ी से हजारों रुपये की अवैध शराब बरामद की. थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दुमका की ओर से एक गाड़ी के माध्यम से अवैध शराब को बिहार ले जाया जा रहा है. इसके बाद गश्ती पुलिस ने अमरपुर सरंग पानी के पास दुमका से भागलपुर जा रही गाड़ियों की सघन जांच शुरू की. जांच के दौरान, पुआल लदी जुगाड़ गाड़ी के चालक ने पुलिस टीम को देखकर वाहन खड़ा कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. लावारिस अवस्था में खड़ी गाड़ी की जांच करने पर पुलिस ने पुआल में छिपाकर रखी एक ब्रांडेड कंपनी की की 375 मिली लीटर की 135 बोतलें बरामद कीं. शराब की सभी बोतलें सब्जी रखने वाले प्लास्टिक के चार क्रेट में रखी गयी थीं और उन्हें पुआल से ढककर छिपाया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी और बरामद शराब को जब्त कर लिया है. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है