Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा, दुमका में की चुनावी सभा

Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड दौरे पर थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए दुमका में चुनाव प्रचार किया.

By Mithilesh Jha | May 28, 2024 9:13 PM
an image

Lok Sabha Election: झारखंड में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में संताल परगना की 3 सीटों पर चुनाव होना है. गोड्डा, दुमका व राजमहल में एक जून को मतदान है. पार्टियों ने अब संताल परगना में जोर लगाया है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बड़े नेता व स्टार प्रचारक संताल परगना पहुंच रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दुमका में चुनावी सभा कर सीता सोरेने के लिए वोट मांगा.

Lok Sabha Election: सीता सोरेन के पक्ष में पीएम मोदी ने की सभा

नरेंद्र मोदी एक ने 28 मई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में दुमका एयरपोर्ट मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इससे पहले पीएम मोदी झारखंड में 6 चुनावी सभाएं कर चुके हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजमहल में किया संबोधित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 27 मई को राजमहल में चुनावी जनसभा को एयरपोर्ट से फोन पर संबोधित किया. खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका था. झारखंड राज्य के प्रमुख नेताओं की भी जनसभाएं संताल परगना में होंगी.

इधर, स्ट्रांग रूम सील, कैमरे की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि छठे चरण के मतदान के बाद सभी ईवीएम स्क्रूटनी के बाद स्ट्रांग रूम में सील कर दिये गये हैं. स्ट्रांग रूम त्रिस्तरीय सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं. उन्होंने कहा कि छठे चरण का मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा.

इसे भी पढ़ें

पीएम मोदी 28 मई को चौथी बार आएंगे दुमका, विजय संकल्प सभा के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत

VIDEO: झारखंड में बड़े पैमाने पर नोट पकड़े जाने पर बोले पीएम मोदी- मैं देश से भ्रष्टाचार खत्म करके रहूंगा

Exit mobile version