29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में किसी ने नहीं लिया नाम वापस, 19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ठोकेंगे ताल

तीन के नामांकन पत्र विभिन्न त्रुटियों की वजह से अस्वीकृत हो गये थे और शेष उनीस को स्वीकृत कर लिया गया था. नाम वापसी के अंतिम समय तक कोई भी अभ्यर्थी नाम वापस लेने नहीं आया

दुमका. एक जून को होनेवाले चुनाव के लिए दुमका संसदीय क्षेत्र में सभी 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे रह गये हैं. यानी बैलेट यूनिट में 20 वां बटन नोटा का होगा. यहां 22 ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, पर तीन के नामांकन पत्र विभिन्न त्रुटियों की वजह से अस्वीकृत हो गये थे और शेष उनीस को स्वीकृत कर लिया गया था. नाम वापसी के अंतिम समय तक कोई भी अभ्यर्थी नाम वापस लेने नहीं आया. ऐसे में सभी 19 को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. इनमें मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय व राज्य की राजनीतिक पार्टी के रूप में झामुमो के नलिन सोरेन, बसपा के परेश मरांडी एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सीता मुर्मू शामिल हैं. वहीं छह अन्य पंजीकृत पाटिर्यों के तथा 10 निर्दलीय हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने बताया कि दुमका लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ने के लिए 22 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन किया था. स्क्रूटनी के क्रम में 19 प्रत्याशियों का नाम निर्देशन सही पाया गया. किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन वापस नहीं लिया. इसके उपरांत आज शुक्रवार को सभी 19 अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक आवंटित किया गया.

पलामू से मंगवाना पड़ेगा 800 बैलेट यूनिट :

दुमका लोकसभा क्षेत्र में 19 अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक आवंटित होने के बाद अब चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए दूसरे बैलेट यूनिट की जरूरत पड़ेगी. एक बैलेट यूनिट 15 ही प्रत्याशी के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. हालांकि इसमें 16 के लिए जगह होती है, लेकिन एक बटन नोटा के लिए भी उपयोग में लाना होता है. ऐसे में प्रत्याशी की संख्या 15 से अधिक हो जाने पर दूसरे बैलेट यूनिट की जरूरत पड़ेगी. जिले के पास उपलब्ध बैलेट यूनिट के अतिरिक्त 800 बैलेट यूनिट आयोग के निदेश के अनुरूप पलामू से मंगवाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें