आनंद जायसवाल, दुमका : पिछले दिनों जामताड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन, पथ एवं भवन निर्माण विभाग के मंत्री बसंत सोरेन द्वारा दी गयी चुनौती पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मंत्री बने बसंत सोरेन की बात पर हंसी आ रही है. बसंत सोरेन यह भूल चुके हैं कि इसी दुमका लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उनके पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन किस्कू को हरा चुकी है. इतना ही नहीं एक साथ जनता ने उनके बड़े भाई दुर्गा सोरेन और हेमंत सोरेन को विधानसभा का मुंह तक नही देखने दिया था. 2005 के विधानसभा चुनाव में दुर्गा सोरेन जामा और हेमंत सोरेन दुमका विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के प्रत्याशी थे. श्री मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है और जनता ने ही उनके परिवार में मां-पिताजी और भाइयों को हराया है. जनता ही उन्हें विदा करेगी.
विधायक अंबा प्रसाद के आरोपों को बताया राजनीतिक स्टंट
उन्होंने बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद द्वारा यह कहे जाने पर कि भाजपा से किसी ने उन्हें ऑफर किया था और ऑफ़र ठुकरा दिए जाने पर इडी की कार्रवाई की गई, को राजनीतिक स्टंट बताया. श्री मरांडी ने कहा कि इडी की छापेमारी के बाद यह बयान केवल राजनीतिक है. कांग्रेस विधायक को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर किसने, कब उन्हें ऑफर किया था. कोई भी व्यक्ति मिला तो कब और कहां मिला. मोबाइल पर कोई बात करेगा, तो वह भी आज रेकॉर्ड में होता है. उन्होंने इडी के अधिकारियों को समन दिए जाने पर कहा कि आज झारखंड की पुलिस सरकार के टूल्स के रूप में काम कर रही है. उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए.