गर्मी से रानीश्वर में लू का प्रकोप, पांच को अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

बाखरतली, जामजुड़ी, पलासपाड़ा आदि गांवों से लू लगने से पांच लोगों को भर्ती कराया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 11:09 PM

रानीश्वर. 40 डिग्री तापमान पहुंचने की वजह से तेज धूप व गरमी का प्रकोप बढ़ने से शनिवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों के पांच लोग लू की चपेट में आ गए. जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉ आजाद शेखर पंडित ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बाखरतली, जामजुड़ी, पलासपाड़ा आदि गांवों से लू लगने से पांच लोगों को भर्ती कराया गया था. उनलोगों को पानी चढ़ाने व इलाज किये जाने के बाद सीएचसी से छुट्टी दे दी गयी है. सभी को लू से बचने की सलाह दी गयी है. साथ ही तेज धूप से भी बचने की सलाह दी गयी है. डॉ पंडित ने बताया कि विभाग की ओर से भी सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में दवा आदि उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version