गोड्डा : एक तरफ सूबे की हेमंत सरकार गरीबों और मजदूरों के हित के लिए विभिन्न योजनाओं में से एक महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा योजना पर जोर दे रही है. लेकिन इसमें मजदूर की जगह मशीन से काम किया जा रहा है. मामला प्रखंड क्षेत्र के सांचपुर सांखी पंचायत अंतर्गत निमुहा गांव का है, जहां मनरेगा योजनाओं में भारी अनियमितता बरती जा रही है और धड़ल्ले से ट्रैक्टर जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है. शिकायत के बावजूद अधिकारी कोई सुनवाई करते नजर नहीं आते हैं. लिहाजा कार्य एजेंसी मनमाने ढंग से मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से कार्य करवाते हैं. ताजा मामले में बताया जाता है कि निमुहा गांव के कुदरत के घर से सौतार टोला तक मनरेगा के माध्यम से सड़क बनाया जा रहा है. इसमें रोजगार सेवक द्वारा मजदूरों की जगह धड़ल्ले से जेसीबी व ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. ताजा तस्वीर मंगलवार की है. इसमें ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई का कार्य बदस्तूर जारी रहा. बताते चलें कि इसी सड़क में बिना काम किये ही 95 हजार की राशि निकासी कर ली गयी है.
इसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया था, जिसके बाद से संवेदक द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर से मिट्टी लाकर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. बताया की विरोध के बावजूद कार्य एजेंसी लगातार अपनी मनमानी कर रहा है. पदाधिकारी भी इस मामले में चुप हैं, जिसके कारण संवेदक का मनोबल ऊंचा है. बताते चलें कि यह योजना सरकार द्वारा मूल रूप से गरीब मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के साथ गांव एवं पंचायत के विकास के लिए शुरू किया गया है. योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब मजदूरों का दूसरे राज्यों में हो रहे पलायन को रोकना भी है. लेकिन संवेदक की मनमानी एवं पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण संवेदक द्वारा फर्जी मजदूर का खाता नंबर डालकर विभाग की आंख में धूल झोंककर 95 हजार 730 रुपये की निकासी कर मशीनों के सहारे काम करवाया जा रहा है. वहीं पूरे मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभास चंद्र दास ने बताया की मनरेगा योजना में ट्रैक्टर या जेसीबी का इस्तेमाल करना मनरेगा योजनाओं का उलंघन है. इसमें जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिली है कि सड़क निर्माण में ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह मनरेगा नियमों के विरुद्ध है. इसकी जांच कर कड़ी करवाई होनी चाहिए.
अंजर अहमद, प्रखंड प्रमुख
पूरे सांचपुर सांखी पंचायत में मनरेगा योजना में लूट मची है. नियमों की अनदेखी कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. पूरे पंचायत में कई योजनाओं में अनियमितता बरती गयी है. जांच कर कार्रवाई की आवश्यकता है.
इरफान आलम, जेएमएम जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक)
Also Read: गोड्डा : साइबर अपराधी चढा पुलिस के हत्थे, मोबाइल धारक को लुभावने लिंक भेज कर कर रहा था ठगी