गांव से शहर तक मांदर की धूम, प्रकृति से दिखा प्रेम

सोहराय. पारंपरिक वेष-भूषा में बांसुरी व तमाक पर झूमे छात्र-छात्राएं, चहुंओर उल्लास

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:23 PM
an image

दुमका. संतालों के सबसे प्रमुख पर्व सोहराय को लेकर चहुंओर हर्षोल्लास का माहौल है. पर्व को लेकर हर जगह आदिवासी अपने पारंपरिक वेश-भूषा में नाचते गाते और मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक मांदर की थाप, बांसुरी की सुरलहरी और तमाक की डुगडुगी सुनायी पड़ रही है. शुक्रवार को एसपी महिला कालेज, सिदो कान्हू हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दुमका व काठीकुंड समेत कई संस्थानों में सोहराय मनाया गया. एसपी महिला काॅलेज में सोहराय पर्व पर प्राचार्य डॉ राकेश कुमार मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ रीना नीलिमा लकड़ा, मो हनीफ, डॉ जुगनू कुमारी सिंह, डॉ ईश्वर मरांडी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सोहराय गीत गाये और नृत्य किया. वहीं सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका के प्रांगण में सोहराय पर्व का उत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद जोयस बेसरा उपस्थित थीं. जिन्हें विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. संताली परंपरा के अनुसार लोटा पानी से उनका स्वागत किया गया. विद्यालय की संस्थापिका डॉली मुखर्जी द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जोयस बेसरा, विद्यालय की संस्थापिका डोली मुखर्जी, सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, निर्देशिका सुनीता मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी एवं प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इस दौरान आदिवासी छात्र-छात्राओं द्वारा पारंपरिक पोशाक में ढोल मांदर के साथ मनमोहक पारंपरिक संताली नृत्य प्रस्तुत किया गया इस नृत्य में मुख्य अतिथि के साथ-साथ विद्यालय की निर्देशिका सुनिता मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी एवं अन्य शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया. मंच संचालन किरण मुर्मू एवं एलिन ने किया. इस कार्यक्रम का धनयवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत द्वारा किया गया. मौके पर सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी विद्यालय के संगीत शिक्षक दिलीप तपसवी, कार्तिक तपसवी, शब्बीर हुसैन, सुनील कुमार एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version