मधुबन प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गये दो मुकाबले
मधुबन प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गये. पहला मुकाबला आशिकी इलेवन स्टार व साद इलेवन के बीच खेला गया.
इलेवन स्टार व पथराकुंडी लायंस ने जीते अपने-अपने मैच प्रतिनिधि, काठीकुंड मधुबन प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गये. पहला मुकाबला आशिकी इलेवन स्टार व साद इलेवन के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आशिकी इलेवन ने बिपुल के 25 व रिजाउल के 21 रनों की मदद से 10 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 122 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साद इलेवन की टीम पूरे ओवर खेल कर 85 रन ही बना पायी. साद इलेवन से बल्लेबाज मो तारिक ने सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली. 21रनों के साथ ही चार विकेट झटकने वाले आशिकी इलेवन के हरफनमौला खिलाड़ी रिजाउल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दिन के दूसरा मुकाबला पथराकुंडी लायंस व थंडर टाइटंस के बीच खेला गया. इसमें पथराकुंडी ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाये. पथराकुंडी से बल्लेबाज ताज ने 24 गेंदों में 10 छक्के व एक चौका जड़ते हुए 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली. बल्लेबाज मो साहेबजान ने भी 34 रन का बहुमूल्य योगदान दिया. जवाबी पारी खेलने उतरी टाइटंस की टीम पूरे ओवर खेल कर 106 रन ही बना पायी. टाइटंस से तैमूल ने 17 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. 68 रनों की तेजतर्रार पारी के लिए पथराकुंडी लायंस के बल्लेबाज ताज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है