जाहेरथान में हुई माघ पूजा, बिनीलाल टुडू बने नये दिसोम मांझी

दिसोम नायकी सीताराम सोरेन ने मरांग बुरू, जाहेर ऐरा, परगना बाबा के साथ सभी इष्ट देवी-देवताओं को मुर्गा की बलि देकर पूजा की. सभी की सुख-शांति के लिए कामना की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:36 PM

संवाददाता, दुमका दिसोम जाहेरथान दुमका में रविवार को दिसोम माघ पूजा दिसोम मांझी विशाल मरांडी के नेतृत्व में संपन्न् हो गयी. दिसोम नायकी सीताराम सोरेन ने मरांग बुरू, जाहेर ऐरा, परगना बाबा के साथ सभी इष्ट देवी-देवताओं को मुर्गा की बलि देकर पूजा की. सभी की सुख-शांति के लिए कामना की. इसके बाद खिचड़ी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. माघ पूजा के बाद परंपरा के अनुरूप दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति की बैठक सभापति सुरेशचंद्र सोरेन की उपस्थिति में की गयी. सर्वसम्मति से नये सत्र के लिए समिति ने मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी साहित्यकार चूंडा सोरेन ”सिपाही” को सौंपी, जबकि दिसोम मांझी बिनीलाल टुडू को, दिसोम नायकी सीताराम सोरेन को, दिसोम गुडित शिपकांत मुर्मू को, दिसोम जोगमांझी मोहन टुडू को व मीडिया प्रभारी प्रेम हांसदा को चुना गया. अन्य पदों का विस्तार अगले रविवार 16 फरवरी को किया जायेगा. दरअसल, संताल समाज में साल के अंतिम पर्व के तौर पर माघ पूजा मनाये जाने की मान्यता है. माघ पूजा में मांझी बाबा के पद त्याग देने से अन्य सभी पदधारक का पद भी स्वत: ही विघटित हो जाता है, जिसे पुनः नये सिरे से अगले एक साल के लिए पदों का विस्तार किया जाता है. बैठक में टेकलाल मरांडी, चुंडा सोरेन ”सिपाही”, अमरेंद्र हेंब्रम, महादेव हेंब्रम, चुन्नू हेंब्रम, सत्येंद्र मुर्मू, निलेश हांसदा, बरियाड़ हेंब्रम, लक्की संतोष मुर्मू, सीमांत हांसदा, शिव सोरेन, संदीप मुर्मू, प्रेम हांसदा, लव किशोर टुडू, बिमल हेंब्रम, रामप्रसाद हांसदा, ईमेल मरांडी, रविंद्र सोरेन, स्टेनली हेंब्रम, शीतल मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version