हरे कृष्ण, हरे राम से गूंजता रहा महेशपुर

महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय में रविवार को हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 4:48 PM

महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय में रविवार को हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. महेशपुर के कीर्तन मंडली ने संकीर्तन के माध्यम से पूरे महेशपुर मुख्यालय का भ्रमण कर भगवान नारायण की लीला का गुणगान किया. कीर्तन मंडली ने लगातार हरे राम… हरे कृष्णा… का मनमोहक अलग-अलग गीतों के आधार पर भजन पेश करते हुए मुख्यालय के सभी हिंदुओं के घर-घर जाकर धुलोट कर घर सहित गांव व मोहल्ले को भक्तिमय कर दिया. कीर्तन मंडली के प्रणव घोष, चंदन दत्ता, कमल लेट ने कहा कि ऐसा आयोजन हर गली और मुहल्ले में होना चाहिए, ताकि भगवान राम और कृष्ण के नाम के उच्चारण से वातावरण शुद्ध और भक्तिमय हो जाए और लोगों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा की संचार हो. हरि कीर्तन जैसा धार्मिक आयोजन लोगों को भागदौड़ भरी व्यस्त जिंदगी में हार्दिक संतुष्टि, शांति एवं सुकून प्रदान करता है. कीर्तन मंडली ने लोगों को संदेश दिया कि बड़े भाग्य से हमें मानव जीवन मिला है. इसका सदुपयोग करना चाहिए, हमें सत्कर्म करना चाहिए तथा लोगों की भलाई करनी चाहिए, प्रभु के नाम का जाप करना चाहिए, तभी हम सभी का कल्याण संभव है. मौके पर चंदन दत्ता, गजल घोष, महादेव लेट, छाकू केवट, सूक्चांद मड़ैया, डाबू घोष, कमल लेट, रंजीत हालदार, संजय घोष, सनातन घोष, राजू रविदास, अशोक लेट, गौतम साहा, राजू लेट, बबलू घोष, प्रकाश लेट, प्रणव घोष, चिरंजीत घोष समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version