25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल परगना में देवघर से 14 अक्टूबर को शुरू होगी मंईयां सम्मान यात्रा, भोगनाडीह में होगा समापन

दुमका में झामुमो की संताल परगना प्रमंडलीय बैठक हुई. इसमें बताया गया कि संताल में मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत देवघर से 14 अक्टूबर को की जाएगी. इस दौरान संताल परगना के विभिन्न जिलों में सभाएं, नुक्कड़ सभाएं और रोड शो समेत कई कार्यक्रम किए जाएंगे.

दुमका, आनंद जायसवाल: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की संताल परगना प्रमंडलीय बैठक शनिवार को दुमका के कन्वेंशन सेंटर आडिटोरियम में हुई. इसे मुख्य रूप से मंत्री हफीजुल हसन, पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव विनोद पांडेय, सांसद नलिन सोरेन, विजय हांसदा, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, पूर्व सांसद हेमलाल मुर्मू, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू आदि मौजूद रहे. 14 अक्टूबर से संताल परगना के देवघर से मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत की जाएगी.

मंईयां सम्मान यात्रा का भोगनाडीह में होगा समापन

केंद्रीय प्रधान महासचिव विनोद पांडेय ने मंईयां सम्मान यात्रा के रूट पर चर्चा करते हुए बताया कि संताल परगना में यह यात्रा देवघर से शुरू होगी और समापन भोगनाडीह में होगा. इस दौरान बारी-बारी से छह जिलों में जनसभाएं, नुक्कड़ सभा व रोड शो आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने केवल तीन योजनाओं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी और किसानों की ऋण माफी से ही एक करोड़ लोगों को लाभान्वित किया है. इसके अलावा अन्य योजनाओं को मिला दिया जाए, तो एक करोड़ 75 लाख लोगों को सरकार ने योजनाओं से आच्छादित किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इन उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं. जरूरी नहीं कि पार्टी का झंडा लेकर ही वे जाएं, पर आमजनों से बात जरूर करें. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान यात्रा में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक हो, इसके लिए उसी अनुरूप काम करना होगा.

हेमंत ने राज्य के लिए काम किया, इसलिए किया गया प्रताड़ित

मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. पिछले साढ़े चार साल में हेमंत सरकार ने विकास ही विकास किया. उन्होंने काम किया, इसलिए विपक्षी की साजिश के चलते उन्हें जेल जाना पड़ा. अब जवाबदेही कार्यकर्ताओं की है. सरकार की उपलब्धियों को वोट में बदलना कार्यकर्ताओं का काम है. उन्होंने कहा कि संताल परगना में 18 सीटों में से 14 सीटें गंठबंधन के पास है. हमें बचे हुए चार सीटों पर भी कब्जा करने के लिए पहल करनी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से पूरे राज्य में महिलाओं में जागृति आयी है. उन्होंने कहा कि खुद उनके विभाग ने 63 मदरसा, 58 मदरसा हॉस्टल और कई कब्रिस्तान की घेराबंदी करायी है. सरकार ने पूरे राज्य में रोड का जाल बिछाया, आज बिजली-पानी की कोई कमी नहीं है. भाजपा का काम हिन्दू-मुस्लिम में विवाद पैदा करना है. पाकुड़, साहिबगंज और मधुपुर में भाजपा के नेता जब आते हैं, घुसपैठियों की बात करते हैं. एक लाख छिहत्तर हजार करोड़ जो पैसा झारखंड को केंद्र से मिलना है, उसकी बात वे नहीं करते.

हेमंत को 5 महीने जेल में रखने का लेना है बदला

राजमहल के सांसद विजय हांसदा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में विकास की ऐसी लकीर खींची कि घबराए विपक्षियों ने बार-बार साजिश की. सरकार गिराने का प्रयास हुआ. नेताओं को खरीदने का काम किया गया. साजिश करके हमारे नेता हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया. पांच साल में हेमंत सरकार ने हर जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम किया है. इसलिए कार्यकर्ता शर्मिंदा हुए बिना वोट मांगने जा सकते हैं. सही ढंग से जवाब हम विपक्षियों को 5 महीने जेल का परिणाम अगले पांच साल की सत्ता हासिल करके ही दे सकते हैं. पिछली बार हम 30 सीट जीतने में कामयाब रहे थे, इस बार अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए हमें लगना होगा.

आधी आबादी को संगठन में लाने का काम करें कार्यकर्ता

दुमका के सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता नलिन सोरेन ने कहा कि भाजपा को आज दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को बुलाना पड़ रहा है. वे गलत बोल रहे और झारखंड में शांति-सदभाव से रहनेवाले लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक है. हम सभी को संगठन के हित में काम करना है और ऐसे नेताओं-ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में जो नीतियां धरातल पर उतरीं, जो योजनाएं शुरू हुई, उसकी सराहना आज सब जगह हो रही है. हम सबको अब आधी आबादी को संगठन में लाने का काम करना होगा. आपसी विद्वेष को भूलना होगा.

विधानसभा चुनाव जीतेंगे, इसमें कोई दो मत नहीं

महेशपुर के विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि सरकार के लिए चुनातीपूर्ण समय है. सत्ता हमारे पास है और हमें पुन: सत्ता में वापसी करनी है. चुनाव को भी चुनौती के रूप में लेना होगा. केंद्र के मंत्री नहीं आन्य प्रदेशो से मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा और सामाजिक समरसता को बिगड़ने का प्रयास हो रहा. बांग्लादेशी घुसपैठ की बात की जा रही, पर कौन जिम्मेदार है, यह भाजपा भूल गयी है. ज़ब वे सत्ता में थे, तो उन्हें नहीं दिख रहा था. उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत है, लेकिन हमें जड़ से मजबूत करना चाहिए. आज हम इस मर्म को नहीं भूले कि पंचायत समिति का वजूद, प्रखंड और जिला समिति का बजूद क्या होता है.

मंईयां योजना ने पूरे प्रदेश में भूचाल ला दिया

पूर्व सांसद हेमलाल मुर्मू ने कहा कि मंईयां योजना ने झारखंड में भूचाल लाने का काम किया है. पूरे देश में भाजपा का माथा काम नहीं कर रहा है. अब वह भी पांच राज्यों में ऐसी योजना लॉन्च करने जा रही है. भाजपा बंगलादेशी घुसपैठ के नाम पर माहौल खराब कर रही है. इस षड़यंत्र का बढ़िया से जवाब देना होगा. झारखंड राज्य चिन्हितकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू ने कहा कि बाहर के नेता रोज दुश्मन बनकर आ रहे हैं और हेमंत सोरेन को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन बिजली बिल, ऋण माफ़ी, मंईयां योजना ने हेमंत सरकार को मजबूती दी है.

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन की 795 करोड़ की सौगात, विदेश में हायर एजुकेशन के लिए स्कॉलरशिप

Also Read: Flood in Sahibganj: साहिबगंज में आएगा जल प्रलय! कोसी बराज से छोड़ जाएगा 6 लाख क्यूसेक पानी, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

Also Read: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनकर डर जाएंगे, लेकिन तारीफ सुनते ही कह उठेंगे वाह!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें