मजिस्ट्रेट विजय कुमार यादव को दी गयी विदाई

न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार यादव की पहली पोस्टिंग 2019 में दुमका में हुई थी

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 8:43 PM

दुमका कोर्ट. न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार यादव को न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी. न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार यादव की पहली पोस्टिंग 2019 में दुमका में हुई थी, जहां ट्रेनिंग अवधि में रहने के बाद उन्हें रामगढ़, जरमुंडी, टोंगरा थाना क्षेत्र के वादों को निष्पादन करने का अवसर मिला. इस दौरान उन्होंने सैंकड़ो वादों का निष्पादन किया. इस बीच दुमका में रहते हुए उनको रजिस्ट्रार व जेजेबी के प्रधान मजिस्ट्रेट बनाया गया और रजिस्ट्रार बनने के बाद चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के बीच ड्रेस कोड का पालन कराया जाने लगा. वहीं दूसरी ओर जेजेबी के प्रधान मजिस्ट्रेट के रूप में चार्ज लिया था, उस समय लगभग 175 केस थे, इन्होंने लगभग सौ वादों को निष्पादित किया. यही नहीं आब्ज़र्वैशन होम में बराबर जाकर शिक्षकों के यह जानने की कोशिश करते कि किशोरों को पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो. वहीं, दूसरी ओर किशोर के बीच कौशल विकास को लेकर प्रतियोगितायें अपने स्तर से कराते थे. यह बता दें कि कोरोना के समय अधिकांश न्यायिक पदाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और एक सप्ताह के अंदर तीन स्टाफ की मृत्यु हो गई थी. उस समय विजय यादव डीएलएसए सचिव के चार्ज में थे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस की जांच लगातार बढ़ावा दिया था और जो भी स्टाफ छुट्टी के बाद वापस आते उन सारे लोगो को कोरोना जांच के बाद ही उनको ज्वाइन करने दिया जाने लगा, जिसके परिणामस्वरूप कोरोना में काफी कमी आई थी.

Next Article

Exit mobile version