हेमंत सरकार की योजनाओं से लोगों को करायें अवगत : बसंत सोरेन
मसलिया के पिंडारी स्कूल प्रांगण में सोमवार को कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मसानजोर, बड़ा डुमरिया, बास्कीडीह, खुटोजोरी, गुमरो से कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया के पिंडारी स्कूल प्रांगण में सोमवार को कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मसानजोर, बड़ा डुमरिया, बास्कीडीह, खुटोजोरी, गुमरो से कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. पूर्व मंत्री सह विधायक बसंत सोरेन उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजना के बारे में जनता को बताने की जरूरत है. कहा : केंद्र में भाजपा की सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है. झारखंड में दो साल से पीएम आवास योजना बंद कर दिया गया है. ऐसी परिस्थिति में हेमंत सरकार ने अबुआ आवास जैसी महत्वाकांक्षी योजना अपने बलबूते राज्यवासियों के लिए लेकर आयी है, जिसका लाभ राज्य के जरूरतमंद परिवार को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव हम अभी भले ही जीते, लेकिन कई बूथों में निराशा हाथ लगी है. हेमंत सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं का लाभ समस्त राज्यवासियों मिला. पर हमारे कार्यकर्ता हेमंत सरकार की योजनाओं को लोगों तक बताने में असमर्थ रहे. कहा कि हेमंत सोरेन ने जब राज्यवासियों के लिए बड़ी-बड़ी योजना लानी शुरू की, तब भाजपा ने षड़यंत्र के तहत ईडी लगाकर जेल भेजा. जेल में बंद रहते हुए भी राज्य की जनता के बारे में हेमंत सोरेन सोचते रहे. जेल से निकलते ही मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 49 साल तक की महिलाओं के बीच सम्मान राशि देने का काम किया. कार्यकर्ता पार्टी के प्रति निष्ठा पूर्वक काम करें. तभी पार्टी के साथ साथ उनकी भी पहचान बढ़ेगी. लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराएं. कमर कस लें, हर हाल में सभी बूथों में बेहतर प्रदर्शन करें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू, निशित वरण गोलदार, मो कादिर रजा, सदानंद आजाद, अशीत वरण गोलदार, जयदेव दत्ता, सुरेश बास्की, बीरेंद्र किस्कू, प्रदीप भगत, वीणा किस्कू, रंजीत मंडल, दशरथ रुज, अर्जुन पंडित, जियालाल मुर्मू, गिदानी मुर्मू, एनुल अंसारी, मतलेब अंसारी, तस्दीक अंसारी, पवन कुमार, रफीक आलम, रिजवान अंसारी, आरिफ अंसारी, उज्ज्वल नंदी आदि मौजूद थे. फोटो/कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए विधायक बसंत सोरेन. फोटो/कार्यकर्ताओं की भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है