मल्लिकार्जुन खरगे के दुमका पहुंचने पर कांग्रेसी नेताओं ने ऐसे किया स्वागत, देखें तस्वीरें
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मल्लिकार्जुन खरगे को बाबा मंदिर के प्रतीक चिंन्ह भेंट किया. उसके बाद उन्हें शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे.
दुमका, आनंद जायसवाल. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर दुमका पहुंच गये. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया.
इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बाबा मंदिर के प्रतीक चिंन्ह भेंट किया. उसके बाद उन्हें शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से खरगे का ये पहला झारखंड दौरा है. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन को लेकर पार्टी ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली थी.
पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्य़क्ष राजेश ठाकुर समेत कई वरिष्ठ नेता संताल परगना में पहले ही कैंप लगा रखा था.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष विशेष विमान से दुमका पहुंचे. इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से साहिबगंज के लिए रवाना होंगे.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं