Loading election data...

भीषण गरमी को देखते हुए मंत्री बसंत सोरेन ने किया मुआयना, तमाम वाटर पोस्ट काे दुरूस्त कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर दिया जोर

पने सहयोगी और पार्टी के नेता शिव कुमार बास्की के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर का जायजा लेने निकले थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:13 AM

दुमका. पथ, भवन निर्माण एवं जल संसाधन विभाग के मंत्री बसंत सोरेन ने मंगलवार की देर शाम शहर के विभिन्न चौक-चौराहे में बने वाटर पोस्ट का मुआयना किया और भीषण गरमी को देखते हुए सारे वाटर पोस्ट की साफ-सफाई और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा. श्री सोरेन अपने सहयोगी और पार्टी के नेता शिव कुमार बास्की के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर का जायजा लेने निकले थे. इस क्रम में वे प्राइवेट बस स्टैंड, टाटा शोरूम चौक, पोखरा चौक और हॉस्पीटल के सामने पहुंचे और पानी की उपलब्धता और वाटरपोस्ट आदि की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर पानी की टंकी में समस्या थी, उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि लगातार पानी की समस्या को लेकर सूचनाये मिल रही थी, जिसको देखते हुए व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version