दुमका : अनियंत्रित क्रेन की चपेट में आये कई वाहन, आक्रोशित लोगों ने क्रेन चालक को पीटा

जानकारी के मुताबिक चालक रांची से मोबाइल क्रेन लेकर दुमका आ रहा था. विजयपुर के पास नियंत्रण खो देने से क्रेन ऑटो को धक्का मारते हुए ट्रैक्टर से टकरा गया. जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया.

By Prabhat Khabar | December 15, 2023 5:00 AM

दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के पास अनियंत्रित क्रेन की चपेट में आने से पांच लोग जख्मी हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने क्रेन चालक को पकड़कर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की सहायता से क्रेन चालक समेत घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों ने जामा थाना क्षेत्र के अगोईया गांव के राकेश सोरेन, सनत सोरेन, भुट्टो कोरिया गांव के मामोधन मुर्मू, बीचकोड़ा गांव के भीम रजक व क्रेन चालक सिवान जिला अंतर्गत दरौंदा थाना क्षेत्र के गवन छपरा गांव के संजीव कुमार सिंह शामिल हैं.


हादसे में घायल पांच लोग पीजेएमसीएच में भर्ती

जानकारी के मुताबिक चालक रांची से मोबाइल क्रेन लेकर दुमका आ रहा था. विजयपुर के पास नियंत्रण खो देने से क्रेन ऑटो को धक्का मारते हुए ट्रैक्टर से टकरा गया. जोरदार टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलट जाने से पैदल जा रहे सनत मुर्मू और राकेश मुर्मू जख्मी हो गये. हादसे के बाद भागने के क्रम में क्रेन बस, कार और साइकिल को चपेट में ले लिया, जिससे बस पर सवार भीम रजक जख्मी हो गया. हादसे में अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं. हादसे के बाद दुमका-मसलिया मार्ग जाम हो गया. पुलिस वाहनों को हटाकर जाम हटाने में लगी हुई है.

Also Read: दुमका मेडिकल कॉलेज में होगी डॉकटरों की कमी, मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

Next Article

Exit mobile version