मोतिहारा नदी के जल से फौजदारी बाबा का विधिवत हुआ जलाभिषेक
मोतिहारा नदीं से जल लाते भक्तों की टोली
बासुकिनाथ. वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि शनिवार को मोतिहारा नदी के जल से बाबा फौजदारीनाथ का विधिवत अभिषेक किया गया. फौजदारी के दरबार में प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार वर्ष भर में एक बार मोतिहारा नदी के जल से बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक किया जाता है. मोतीहारा नदी पहुंचकर विधिवत स्नान-ध्यान कर जल उठाया. बासुकिनाथ मंदिर के पंडा-पुरोहित, स्थानीय श्रद्धालु, मंदिर के पुजारी, धरनार्थी एवं सैकड़ों अन्य श्रद्धालुओं ने मोतिहारा नदी से जल लाकर बाबा को अर्पित किया. मंदिर के पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कराया. मंदिर पुजारी ने बताया कि मंदिर विदकरी शौखी कुंवर सहित अन्य भक्तों के द्वारा मोतिहारा नदी से जल लाकर बाबा फौजदारीनाथ पर अर्पित किया गया. ब्रह्म मुहूर्त बेला में ढोल बाजे एवं नगाड़े के बीच मोतिहारा नदी से जल लाकर बाबा बासुकिनाथ को अर्पित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है