14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैयाहाट में जमीन विवाद में मारपीट, दो महिला समेत आधा दर्जन हुए घायल

घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के नया ढलगोड़िया गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्ष से दो महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष के संतोष ओझा, मितेश ओझा एवं पिंकी देवी शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष के जानकी यादव, चंद्रमोहन यादव एवं रखिया देवी घायल हुई हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इन घायलों में जानकी यादव एवं संतोष ओझा की हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार कर दोनों को देवघर रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार नया ढलगोड़िया गांव के एक विवादित जमीन पर चंद्रमोहन यादव एवं केलू यादव ने उस जमीन पर झोपड़ी बना दी थी, जिसमें दूसरे पक्ष द्वारा उस झोपड़ी को उखाड़ दिया जा रहा था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी एवं देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी, डंडा व लोहे के रॉड से मारपीट होने लगी. दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस मामले में थाना में दोनों पक्षों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें एक पक्ष ने मंगरू तांती, संतोष ओझा, चंदन ओझा, अजय तांती, राजेश मरीक, उमेश मरीक सहित दस लोगों को आरोपित बनाया है. वहीं दूसरे पक्ष से लक्ष्मण यादव, चंद्रमोहन यादव, जानकी यादव, सरजू यादव, कैलू यादव, भुवनेश्वर यादव सहित कुल आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है. थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें