आमगाछी, पोखरिया व दलदली सीमाना में लगा शहीद मेला
काठीकुंड गोलीकांड की बरसी पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
प्रतिनिधि, काठीकुंड 2008 में पावर प्लांट के विरोध को लेकर प्रशासन के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए दलदली निवासी लखीराम टुडू व पंचवाहिनी निवासी सायगत मरांडी के समाधि स्थल आमगाछी, पोखरिया व दलदली सीमाना पर शहीद मेला का आयोजन किया गया. विस्थापन विरोधी नेत्री मुन्नी हांसदा के साथ ही दिवंगत के परिजन, ग्राम प्रधान फूलो मरांडी, जंगला प्रधान लाल किस्कू, पोखरिया प्रधान मुंशी हांसदा, दलदली प्रधान परमेश्वर सोरेन समेत दर्जनों गांवों के लोगों ने समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. मौके पर काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया था. 16 टीमों के बीच मुकाबले के बाद चकमुहां व केएफसी रूबी राज की टीम फाइनल में पहुंची थी. दोनों टीम कोई गोल नहीं कर पायी. पेनल्टी में चकमुंहा की टीम ने केएफसी के मुकाबले ज्यादा गोल दागते हुए विजेता का खिताब हासिल किया. विजेता टीम को विस्थापन विरोधी नेत्री श्रीमती हांसदा ने 10 हजार व उपविजेता केएफसी को उपप्रमुख आलबिनुस किस्कू ने 7 हजार का पुरस्कार दिया. आयोजन को सफल बनाने में सामुएल सोरेन, उदित सोरेन, मिथुन सोरेन, जर्मन सोरेन, जयराम मुर्मू, विश्वनाथ सोरेन, शिव मुर्मू ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है