दुमका, आनंद जायसवाल. दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव (Patanpur Village) में मकान के बाहर खड़ी कार में देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. दलाही-मुर्गी मोड़ के सड़क किनारे सपन कुमार मंडल दुमका (Dumka News) से घर आया था. अपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार (Maruti Suzuki Swift Car) को घर के दरवाजे पर खड़ी करके सोने के लिए अंदर चले गये.
बड़े भाई सपन कुमार मंडल ने देखी आग की लपटें
सपन कुमार मंडल के भाई प्रथम तल पर सोये हुए थे. अचानक उन्हें कुछ जलने की बू आयी. उन्होंने देखा मकान के पास आग की लपटें उठ रहीं हैं. जाकर देखा तो भाई की कार आग के शोलों में तब्दील हो चुकी थी. उन्होंने तत्काल शोर मचाया. हल्ला सुनकर घर और आसपास के लोग वहां पहुंचे.
Also Read: Dumka Murder Case : दुमका की बिटिया को जिंदा जलाने के आरोपी शाहरुख एवं नईम की रिमांड अवधि पूरी, गए जेल26 जनवरी 2022 को सपन मंडल ने खरीदी थी मारुति स्विफ्ट कार
स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. लेकिन, लोगों के आने तक बहुत देर हो चुकी थी. कार पूरी तरह से जल गयी थी. मंडल के परिजनों ने बताया कि सपन ने पिछले साल ही 26 जनवरी को यह कार खरीदी थी. एक साल भी नहीं बीता और कार जल गयी.
Also Read: Dumka News: पीड़िता का शव पहुंचते ही भड़का आक्रोश, ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर रोड को चार घंटे तक किया जाम