वज्रपात से 26 गाय-बैलें मरी, पशुपालकों ने मुआवजे की मांग
बीडा पहाड़ में 26 कई संख्या में एक साथ गाय बैलों की मौत देखकर पशुपालकों में चिंता का माहौल है. खेती के समय किसानों को बड़ा झटका मिलने से किसान खेती को लेकर खास चिंतित है.
मसलिया. प्रखंड क्षेत्र के कोलाबागान गांव के बीडा पहाड़ में वज्रपात से 26 की संख्या में गाय-बैलों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि पशुपालकों ने सुबह रोजाना के तरह गाय बैलों को चरने के लिए छोड़ दिया गया था. दोपहर तक गाय बैल घर नहीं आने पर पशुपालकों ने बीडा पहाड़ की ओर खोजने निकले. बीडा पहाड़ में 26 कई संख्या में एक साथ गाय बैलों की मौत देखकर पशुपालकों में चिंता का माहौल है. खेती के समय किसानों को बड़ा झटका मिलने से किसान खेती को लेकर खास चिंतित है. पशुपालक इस्माइल हेंब्रम का एक, काहा हेंब्रम का 6, उकील हेंब्रम का 5, पोतोइ हेंब्रम का 2, बाबूशल मुर्मू का 2, लुखिन मुर्मू का 1, रमेश किस्कू का 3, ढेना हेंब्रम का 2 एवं गोबर्धन मरांडी का 4 कुल मिलाकर 26 की संख्या में गाय बैलों की एक साथ वजपात से मौत हो गया है. एक-एक गाय बैल का कीमत करीब 15 से 16 हजार बताया जा रहा है. इस अवसर पर मुखिया उकील मुर्मू घटनास्थल पहुंचकर पशुपालकों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी मसलिया को सूचित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है