Loading election data...

रोड नहीं तो वोट नहीं की अपील

पहाड़ के नीचे बसे गांवों तक आज तक नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का किया एलान

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:50 PM

मसलिया.प्रखंड के पहाड़ के नीचे बसे गांव के लोग आज भी पक्की सड़क के लिए तरस रहे है. आमगाछी पंचायत के सिमलडीह व ध्वजागड़िया गांव में कुल मिलाकर करीब 55 परिवार निवास करते हैं. पंचायत मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालय की दूरी करीब 11 किमी है. पंचायत के भादुडीह गांव से सिमलडीह व ध्वजागाड़िया गांव पगडंडी होते हुए जाया जाता है. बरसात के दिनों में गांव तक जाना आवाजाही करने में काफी मेहनत करना पड़ता है. इसी को लेकर गांव के सैकड़ों लोगों ने सड़क को मुद्दा बना कर वोट बहिष्कार जैसा कदम उठाया है. ग्रामीणों ने एकजुट होकर नगाड़ा ढोलक बजाकर वोट बहिष्कार करने का एलान किया है. ग्रामीणों के हाथ में तख्तियां थी, जिसमें लिखा था कि वोट बहिष्कार, रोड नहीं तो वोट नहीं 2024. गांव तक बड़े नेता व मंत्री कभी नहीं पहुंचे हैं. इसलिए नेताओं के प्रति भी आक्रोश देखा गया. मौके पर ग्राम प्रधान सनत किस्कू, शिवलाल किस्कू, निर्जल मरांडी, महेश किस्कू, सुनील सोरेन, बाबूजी किस्कू, सलौकी मुर्मू,पार्वती हांसदा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version