जोगीडीह में जलापूर्ति योजना चालू नहीं कराये जाने पर ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी बनाया गया इंंटेक वेल
तय मियाद के बाद भी नहीं चालू हो सकी बास्कीडीह जलापूर्ति योजना
मसलिया. बास्कीडीह पंचायत अंतर्गत जोगीडीह गांव में शीला नदी तट पर लाखों की लागत से बना ग्रामीण जलापूर्ति योजना अब तक चालू नहीं हुआ है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. 3.20 एमएलडी जलशोध संयंत्र की क्षमता वाली इस योजना का इंटेक वेल बनकर तैयार है. इस योजना का नाम जरगड़ी, बास्कीडीह एवं बड़ा डुमरिया ग्रामीण जलापूर्ति योजना है. उक्त गांवों के अलावा दर्जनों गांवों में इससे पानी सप्लाई होनी है. योजना को लेकर लगाये गये बोर्ड के अनुसार कार्य प्रारंभ की तिथि 9 फरवरी 2022 तथा पूर्ण होने की तिथि 8 फरवरी 2024 अंकित है. कार्य पूर्ण करने की तिथि से चार महीना ज्यादा बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाई चालू नही होने से ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. इस योजना से करीब 25 गांवों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है. पानी चालू नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है. बतादें की जोगीडीह इंटेक वेल से पानी अस्तजोड़ा बाबा दुबे मंदिर के पास बना जलमीनार तक एवं दूसरा पटनपुर गांव में बना जलमीनार तक पानी पहुंचेगा, जहां से करीब 25 गांवों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा. ग्राम प्रधान नंदलाल मरांडी, जय प्रकाश पांडेय, सोहन पांडे, दीपक पांडेय, विष्णु राय, देवेंद्र पांडेय, राघव पंडित, लुखिश्वर बास्की, जितेंद्र प्रसाद राय आदि ने उमस भरी गर्मी में शुद्ध पेयजल की सप्लाई चालू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है