मसानजोर में वन विभाग के निर्माणाधीन काॅटेज का काम जुलाई में हो सकता है पूरा

इको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, बुकिंग करा सकेंगे सैलानी

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:54 PM

रानीश्वर. दुमका जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर रानीबहाल वनक्षेत्र के अंतर्गत मसानजोर के पश्चिम बंगाल सरकार के बंगलों के पीछे धाजापाड़ा पहाड़ी पर इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग की ओर से सैलानियों को आकर्षित करने के लिए बनाये जा रहे काॅटेज का निर्माण जुलाई में पूरा होने की संभावना है. दुमका से इसकी दूरी 30 किलोमीटर, वहीं देवघर से 100 किलोमीटर तथा भागलपुर से दूरी 135 किलोमीटर है, जबकि पश्चिम बंगाल के सिउड़ी से 35 किलोमीटर व बोलपुर शांति निकेतन से 70 किलोमीटर तथा कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर है. कार्य प्रगति पर है. पहले चरण मे 11 काॅटेज निर्माण कार्य शुरू किया गया था. बाद में एक और काॅटेज निर्माण कार्य शुरू किया गया है. पहले चरणों में जो काॅटेज निर्माण कार्य शुरू किया गया था उसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसमें एसी व अन्य सामान भी लगाया गया है. काटेज में एटेच बाथरूम भी है. कंक्रीट के पीलर के ऊपर लोहे के स्ट्रक्चर के ऊपर वूडेन फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर से काॅटेज निर्माण किया गया है. कुछ काॅटेज लक्जरी फैसिलिटी से युक्त हैं. बाद में बैरक तथा कंक्रीट व इंट से भी 8 काटेज निर्माण कराया जा रहा है. चहारदीवारी निर्माण भी कराया जा रहा है. काॅटेज तक पहुंचने के लिए पहाड़ काट कर रास्ता भी बनाया गया है. गाड़ी पार्किंग के लिए पेवरब्लाक बिछाया जा रहा है. यहां तक बिजली भी पहुंचायी गई है.वन विभाग सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई महीने में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. काटेज सैलानियों को भाड़े पर उपलब्ध कराया जाएगा. जिस जगह पर काटेज निर्माण कराया गया है. उसके पीछे पहाड़ जिसमें हरे भरे पौधे है. इसके दक्षिण दिशा में डैम प्रबंधन के पश्चिम बंगाल सरकार का बंगलों है. उत्तर दिशा में इंटेकवेल व पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित यूथ होस्टल है. तथा पश्चिम दिशा में मसानजोर डैम का पानी है. काटेज से सैलानी चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा पायेंगे. सैलानियों को दूर-दूर तक पानी ही पानी का दृश्य नजर आयेगा. काटेज के नीचे से शैलानी डैम के पानी में वोटिंग भी कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य का ठेका दिल्ली के एक संवेदक को मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version