प्रतिनिधि, रानीश्वर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मसानजोर में डैम के समीप द हिल व्यू विल्ला-फूड कोर्ट मसानजोर का सांसद नलिन सोरेन ने जिला परिषद अध्यक्ष जायेस बेसरा व जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा की उपस्थिति में उद्घाटन किया. जिला परिषद की ओर से बने भवन में होटल व रेस्तरां संचालन होगा. यहां पर्यटकों के ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था की गयी है. जिला परिषद की ओर से बनाये गये फूड कोर्ट के भवन लीज पर दिया गया है. नये भवन में छह कमरा उपलब्ध है. रेस्टोरेंट भी है. दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के किनारे बस पड़ाव से कुछ ही दूरी पर स्थित है. यहां पहले सुरुचि भवन था, जिसे तोड़ कर नये सिरे से फूड कोर्ट बनाया गया है. सड़क किनारे होने के कारण पर्यटक यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. नये लुक में बनाये गये द हिल व्यू विल्ला पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. मौके पर उप विकास आयुक्त, राजेश पाठक, जेएमएम के वरिष्ठ कार्यकर्ता टिंकू लाहा, प्रबंधक अजीत झा, पप्पू शर्मा, अर्जुन मंडल, बाबूजान हेंब्रम, अमल मंडल, प्रदीप घोष, दिलीप महतो, आलोक पाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है