17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा : माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

पहली पाली में पूर्वाह्न 09.45 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक तथा वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली में अपराह्न 02.00 बजे से अपराह्न 05.15 बजे तक केंद्रों पर संचालित की जायेगी.

परीक्षा केंद्र के 100 मी के परिक्षेत्र में तीन मार्च तक निषेधाज्ञा लागू उल्लंघन करने पर परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई संवाददाता, दुमका जैक द्वारा 11 फरवरी से 3 मार्च तक वार्षिक माध्यमिक परीक्षा और वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित की जायेगी. तैयारी पूरी हो गयी है. पहली पाली में पूर्वाह्न 09.45 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक तथा वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली में अपराह्न 02.00 बजे से अपराह्न 05.15 बजे तक केंद्रों पर संचालित की जायेगी. एसडीओ कौशल कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए विधि व्यवस्था बनाये रखना आवश्यक है. अगल-बगल अनावश्यक भीड़, मटरगश्ती, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग न हो. अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर कोई न चले तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार का वस्तु का उपयोग न हो. इसे ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दी गयी है .इसमें अनावश्यक भीड़, अवैध रूप से मटरगश्ती करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार की वस्तु का उपयोग करने आदि को प्रतिबंधित किया गया है. आदेश का उल्लंघन करनेवाले व्यक्तियों के विरुद्ध झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम-2001 के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि यह आदेश तीन मार्च तक परीक्षा अवधि में लागू रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें