Sports : मायावी-11 ने फौजदारी पैंथर टीम को पांच विकेट से हराया

बासुकिनाथ में आयोजित रिंकू अभिषेक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मायावी-11 टीम ने शुक्रवार को फौजदारी पैंथर टीम को पांच विकेट से हराकर मुकाबला जीत लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:12 PM
an image

रिंकू अभिषेक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मुकाबला प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बासुकिनाथ में आयोजित रिंकू अभिषेक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मायावी-11 टीम ने शुक्रवार को फौजदारी पैंथर टीम को पांच विकेट से हराकर मुकाबला जीत लिया. फौजदारी पैंथर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज आशीष कुमार के 28 गेंद में 48 रन, सोनम कुमार के 14 गेंद में 15 रन, किशन दुबे के 8 गेंद में 11 रन की पारी के बावजूद पूरी टीम 19 ओवर पांच गेंद में 128 रन पर ऑलआउट हो गयी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मायावी-11 टीम ने 18 ओवर एक गेंद में पांच विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया. मायावी-11 टीम के मो शाहदाब को शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी करने के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार बासुकिनाथ निवासी राम पंडा ने दिया. प्रतियोगिता में अंपायर बंटी राव और शेखर साह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजक समिति के सदस्य व बासुकिनाथ बीसीसी के पूर्व खिलाड़ी व बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version