मयूराक्षी हाउस का प्रदर्शन बेहतर, आनंद बना ओवरऑल चैंपियन
मयूराक्षी हाउस का प्रदर्शन बेहतर, आनंद बना ओवरऑल चैंपियन
संवाददाता, दुमका डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह का सफलता पूर्वक समापन हुआ. इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के बीच अंतर-हाउस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेलों का उत्साहपूर्ण मुकाबला हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के क्षेत्र प्रबंधक सूरज पाण्डेय ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों में खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा देता है. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री बब्बन कुमार ने बच्चों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. मयूराक्षी हाउस ने फुटबॉल, खो-खो, शतरंज, रिले दौड़ और शॉट पुट थ्रो में जीत हासिल की, जबकि मसानजोर हाउस ने क्रिकेट और टेबल टेनिस में प्रथम स्थान प्राप्त किया. हुंडरू हाउस ने वॉलीबॉल में जीत हासिल की. विद्यालय के होनहार छात्र आनंद सोरेन ने समग्र चैंपियन का खिताब जीता. शिक्षकों के लिए आयोजित 100 मीटर दौड़ में प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने विजय प्राप्त की, जबकि शिक्षिकाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में शिक्षिका अनन्या बनर्जी ने जीत हासिल की. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप कुमार झा, महेंद्र राज हंस, निवास रजक और शिवराम सिमोन टुडू की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अवसर पर विद्यालय परिवार के मुदस्सर सुल्तान, अमित कुमार पाण्डेय, संजय कुमार सिन्हा, राजीव कुमार गुप्ता, स्नेहलता मराण्डी, रुपेश कुमार झा, लखी टुडू, अर्चना कुमारी, प्रकाश कुमार घोष, अनन्या बनर्जी, विद्यासुंदर नन्दी, दिलीप कुमार, सुशीला किस्कू,अंजुएलीना किस्कु, राजेश कुमार साह, एवं पवन कुमार की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है