थाना प्रभारी नियमित चलायें वाहन जांच अभियान : एसपी

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. जिले में हुए सड़क हादसों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 11:38 PM

दुमका. जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. जिले में हुए सड़क हादसों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर चर्चा की गयी. नियमित वाहनों की जांच करें. नियम का पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. कहा कि हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के तहत बनाये गये नियमों का पालन करना अनिवार्य है. बैठक में हिट एंड रन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक व दिशा-निर्देश दिया. इसमें उपस्थित थाना प्रभारियों को नियमित रूप से दोपहिया एवं चारपहिया वाहन जांच अभियान चलाकर नियमानुसार जुर्माना करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने जांच में हेलमेट न पहनने, गाड़ी के कागजात समेत शराब पीकर गाड़ी चलाने की भी जांच करने तथा कार्रवाई करने एवं ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मनोज कुमार घोष, रमन कुमार वर्मा, प्रदीप्तो मुखर्जी, मुस्ताक अली व जिला सड़क सुरक्षा कार्यालय के कर्मी दीपक कुमार, मनोज, कुमार अमित कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version