आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा व घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा की बैठक में पुरानी मांग पर चर्चा संवाददाता, दुमका मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा, अखिल भारतीय आदिम जनजाति समूह संघर्ष मोर्चा एवं घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में बैठक मनोज सिंह मेलर की अध्यक्षता में हुई. इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की गयी. संगठन तथा समाज की वर्षों पुरानी चिरलंबित मांग कि घटवार-घटवाल समाज को पुन: अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्रदान की जाये, जिसे राजनीतिक षडयंत्र के तहत खत्म कर दिया गया था. घटवाल-घटवार समाज को अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया गया था. इस मामले में कहा गया कि 2004 व 2012 में झारखंड सरकार के स्तर से इसे लेकर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज चुकी है. केंद्रीय टास्क फोर्स ने इसे लेकर अपनी सिफारिश भी कर दी है, बावजूद यह समाज अपने वाजिब हक-अधिकार से वंचित रखा गया है. कहा गया कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में समाज से आरक्षण के नाम पर वोट लेनेवाली पार्टी को सबक सिखाया जायेगा, अन्यथा इस जाति के बारे में ठोस निर्णय वह ले. अपने घोषणा-पत्र में इसे शामिल करे कि वह सत्ता में आकर इस समाज को आदिवासी की श्रेणी में लाने का वह काम करेगी. बैठक में गिरिजानंद राय, रामप्रसाद सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, रामप्रवेश राय, जगबंधु राय, बीरबल सिंह, अरबिंद राय, जगदीश राय, अनिल सिंह, प्रहलाद राय, दर्शन सिंह, जोगेंद्र सिंह, हिमांशु राय, दिव्यांशु राय, विमल राय, रणधीर सिहंह, संजय राय, उत्तम राय व विजय राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है