पोलिंग पार्टियों को पर्याप्त व बेहतर प्रशिक्षण देने की हो व्यवस्था : डीडीसी

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मास्टर ट्रेनरों के साथ डीडीसी ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 5:13 PM
an image

विस चुनाव के मद्देनजर मास्टर ट्रेनरों की बैठक में मतदान प्रक्रिया पर हुई चर्चा संवाददाता, दुमका उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में आगामी विस चुनाव के मद्देनजर मास्टर ट्रेनरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी मास्टर ट्रेनरों को कहा कि मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया व इससे संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों की पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए बेहद जरूरी है कि सभी पोलिंग पार्टियों को पर्याप्त एवं बेहतर प्रशिक्षण दिलाया जाये. उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय कार्यशाला के बाद सभी मास्टर ट्रेनर्स मतदान कर्मियों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षण देंगे. किसी भी मतदान कर्मियों के मन में कोई शंका न रहे. इस स्तर तक का प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स के साथ अन्य प्रबंधों को लेकर भी व्यापक चर्चा की. सभी मास्टर ट्रेनर्स को इवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली, डाक मतपत्रों और मतदान केंद्रों पर आवश्यक प्रबंधों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version