16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिजला मेला 21 से 28 फरवरी तक, किसान मेला, प्रदर्शनी व ट्राइबल फूड स्टॉल होगा आकर्षण

उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला का उदघाटन व मेला के समापन के दौरान की तैयारियों को लेकर संबंधित समिति को आवश्यक निर्देश दिया.

महोत्सव. मेला परिसर में बैठक कर उपायुक्त ने की तैयारियों पर चर्चा, कहा संवाददाता, दुुमका 21 से 28 फरवरी तक आयोजित होनेवाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में हिजला मेला परिसर में बैठक की गयी. बैठक में जानकारी दी गयी कि कृषि विभाग की तरफ से इस बार भी हिजला मेला प्रांगण में किसान मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें सब्जी व फसल की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. ट्राइबल फूड स्टॉल लगाया जायेगा. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभाग की योजनाओं से संबंधित जानकारी पूरे मेला अवधि के दौरान आनेवाले लोगों को दी जायेगी. इस दौरान उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला का उदघाटन व मेला के समापन के दौरान की तैयारियों को लेकर संबंधित समिति को आवश्यक निर्देश दिया. भवन निर्माण विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है. सभी कार्य को समय पर पूरा कर लिया जायेगा. मेला परिसर में चार हाइमास्ट लाइट लगायी गयी है. निर्देश दिया कि मेला परिसर के साथ मेला के सभी पहुंच पथ पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. इस दौरान उपायुक्त ने मेला पहुंच पथ को भी दुरुस्त कराये जाने को कहा, ताकि आनेवाले लोगों को कठिनाई नहीं हो. कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाये जायें. ताकि मेला में आनेवाले लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके. योजनाओं को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके. सुरक्षा की दृष्टिकोण से मेला परिसर के साथ महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के लिए स्थल का चयन कर लिया जाय. उपायुक्त ने सभी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने कार्य को समय पर पूर्ण कर लें. कहा गया कि पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति महत्वपूर्ण प्वाइंट पर की जाय. शौचालय पेयजल की बेहतर व्यवस्था रहे. किसी प्रकार की कोई विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो. इसे सभी मिलकर सुनिश्चित कर लें. बैठक में आइटीडीए निदेशक रवि जैन, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, डीटीओ जयप्रकाश करमाली, प्रशिक्षु आइएएस अभिनव प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह, एसडीपीओ विजय कुमार महतो, आत्मा के परियोजना निदेशक संजय मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें