25 को धनबाद में आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे पेंशनर

पेंशनर समाज दुमका के प्रशाल में अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर के सभापतित्व में सोमवार को अहम बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:32 PM
an image

संवाददाता, दुमका झारखंड राज्य पेंशनर समाज दुमका के प्रशाल में अध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर के सभापतित्व में सोमवार को अहम बैठक हुई. इसमें 25 सितंबर को धनबाद में होनेवाले राज्यस्तरीय अधिवेशन में दुमका जिला के दायित्व पर चर्चा की गयी. इसमें कम से कम 20 सदस्यों को भाग लेने पर सहमति जतायी गयी. स्वेच्छा से भाग लेने के लिए लक्ष्मी कांत ठाकुर,अरुण कुमार झा, रामानंद मिश्र, श्यामा कुमारी यादव, माधव कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्र, दिवाकर महतो, विजय कुमार, प्रदुम्न प्रसाद शर्मा, बिनोदी रविदास, मणिकांत लायक, अंजनी कुमार सिंह, सनातन भुई, बालकिशोर कापरी, सत्यनारायण यादव, राजेंद्र मंडल, पोरेश चंद्र दास, उदेश्वर सिंह आदि ने अपनी सहमति जतायी. धनबाद जाने के लिए यातायात की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. छह को उपायुक्त दुमका के माध्यम से यूपीएस के विरोध में प्रधानमंत्री को संलेख देने की बात पर सहमति जतायी गयी. मौके पर अरविंद मिश्रा, शंकर झा, बाणेश्वर राय इत्यादि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version