लीड : सोये रहते हैं अधिकारी, पुलिस कर रही काम
राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दुमका परिसदन में दुमका व जामताड़ा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में संबंधित जिलों में संचालित पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गयी.
अल्टीमेटम. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के कामकाज से नाराज मंत्री ने दी चेतावनी
संवाददाता, दुमकाराज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दुमका परिसदन में दुमका व जामताड़ा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में संबंधित जिलों में संचालित पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गयी. आवश्यक निर्देश दिये गये. समीक्षा बैठक में मंत्री अपने दोनों विभाग के कामकाज से काफी असंतुष्ट दिखे. शो-कॉज करते हुए काम को बेहतर ढंग से निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्हें यह चेतावनी दी की काम को बेहतर ढंग से निष्पादित करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि एक तरफ विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से रेवेन्यू का काफी नुकसान हुआ है, जिसपर तत्काल एक्शन लेने की जरूरत है. अपने अधिकारियों के कार्यशैली से क्षुब्ध मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि एक्साइज असिस्टेंट और कमिश्नर सभी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. सोये रहते हैं. इस विभाग का कामकाज पुलिस कर रही है. पुलिस ही अवैध शराब जब्त कर रही है. पुलिस ही छापेमारी कर रही है. उन्होंने अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश देते हुए उन्हें शो-कॉज करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शराब की बिक्री में कमी के साथ-साथ नकली शराब व ओवररेटिंग की शिकायत पर भी संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में शराब बिक्री व्यवस्था पारदर्शी बनाने का प्रयास हो रहा है. शराब की दुकानों को स्थानीय लोगों द्वारा संचालित करने का मॉडल तैयार किया गया है.गंगा का पानी जल्द मिलेगा लोगों को
पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने संचालित पेयजल योजनाओं की समीक्षा के बाद कहा कि गंगा का पानी दुमका के सरैयाहाट, शिकारीपाड़ा प्रखंड में पहुंचना है, उसके कामकाज में एनओसी नहीं मिलने की वजह से रुकावट आ गयी थी. उन्होंने बताया कि इसमें वन विभाग, पथ निर्माण विभाग और एनएचएआइ की एनओसी चाहिए. फिलहाल दो विभागों की एनओसी प्राप्त हो हो गया है. सिर्फ वन विभाग में कुछ मामला फंसा है, उसका क्लीयरेंस मिलते ही गंगा का पानी लोगों को उपलब्ध होगा. इसके साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गर्मी शुरू होने के पहले आप यह सुनिश्चित करें कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग की कई ऐसी योजना है जिसे पूरा हो जाना चाहिए था पर विभागीय सुस्ती की वजह से यह अधूरा है. लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाये. स्वच्छता मिशन के तहत बनाये गये शौचालयों के स्थिति की नियमित जांच की जाये और जो भी कमियां हैं, उन्हें जल्द सुधार किया जाये. हैंड पंप एवं पाइपलाइन जलापूर्ति योजनाओं के नियमित रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा. कहा कि राज्य सरकार घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने दुमका व जामताड़ा जिले के कार्यपालक पदाधिकारियों से जलापूर्ति योजना की रिपोर्ट मांगी और जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक के दौरान जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी भी मौजूद रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है