राज्य सरकार की नीतियों का उज्ज्वला दीदियों ने किया विरोध

दुमका प्रखंड के उज्ज्वला दीदियों की बैठक इंडोर स्टेडियम परिसर में प्रखंड अध्यक्ष संध्या देवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिलास्तरीय बैठक की रूपरेखा और रणनीति पर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 5:36 PM
an image

संवाददाता, दुमका राज्य सरकार की कथित उपेक्षापूर्ण नीतियों के विरोध में दुमका प्रखंड के उज्ज्वला दीदियों की बैठक इंडोर स्टेडियम परिसर में प्रखंड अध्यक्ष संध्या देवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिलास्तरीय बैठक की रूपरेखा और रणनीति पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि 10 सितंबर को आयोजित बैठक में अहम प्रस्ताव पारित कर अपनी मांगों को लेकर दीदियां आवाज बुलंद करेंगी. आरपार की लड़ाई लड़ेंगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पिंकी घोष मौजूद रहीं. उन्होंने भी सांगठनिक एकजुटता की बदौलत अपनी मांग पूरा कराने का आह्वान किया. बैठक में बेबी देवी, बिमली देवी, बेबी दां, सुरूज बास्की, चांदनी देवी, चुड़की हेंब्रम, आशा बागती, सीता देवी, एलबिना पुजहर, मानती मरांडी, एलिजाबेथ, दीपिका देवी, बबीता देवी, खलिदा बेगम, फूलमुनी देहरी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version