विद्युत विभाग के अधिकारी थे अनुपस्थित, भेजा गया शो-कॉज नोटिस

पंसस की बैठक में स्वास्थ्य, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, कृषि व अन्य विभागों के मुद्दों पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:11 PM

बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख बंसती टुडू की अध्यक्षता में हुई. उपप्रमुख प्रयाग मंडल, बीडीओ की उपस्थिति में सदस्यों ने प्रखंड की विभिन्न पंचायत में बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए जल्द सुधार कराने की मांगें रखी. बैठक विद्युत विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे, इस पर कारण कारणपृच्छा नोटिश भेजा. सदस्यों ने बिजली, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि, बाल विकास परियोजना, जनवितरण प्रणाली, केसीसी, जन्म-मृत्यु, नल-जल योजना, सड़क, पुल-पुलिया समेत अन्य मुद्दों को उठाया. बीडीओ ने लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन पर चिंता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की बात कही. सदस्यों के स्तर पर उठाये गये मुद्दों को पदाधिकारियों ने जवाब दिया. सीडीपीओ ने बताया कि सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना के तहत 5584 सदस्य, मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 825 का लक्ष्य एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 55 का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें से कन्यादान योजना के लिए 29 आवेदन जिला को भेजा गया है. हथनामा पंचायत के नरचा में खराब जलमीनार मरम्मत के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. पंचायत समिति सदस्य सिंहनी ने अबुआ आवास में लाभुकों के चयन में अनियमितता होने के संबंध में जानकारी दी गयी. उपप्रमुख प्रयाग मंडल ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले. इसके लिए गांवों में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. मौके पर सीडीपीओ ऋतु कुमारी, पशुपालन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार चौधरी, बीपीएम जेएसएलपीएस शेखर प्रसाद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गिरेंद्र यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अक्षय कुमार साह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंसस शारदा देवी, कविता देवी, अनूप लाल राय, रिंकी देवी, राजकुमार दास, कमलेश झा, पिंकी सोरेन आदि मौजूद थे. कूपन लेकर मरीज नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड करायें प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिनिधि बीपीएम ने बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में टीबी वैक्सीन देने का कार्य किया जा रहा है, सीएचसी जरमुंडी का अल्ट्रासाउंड के लिए मेंहीं डायग्नोस्टिक सेंटर, देवघर बजरंगी चौक व सुरक्षा डायग्नोस्टिक सेंटर दुमका पोखरा चौक अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को सीएचसी जरमुंडी द्वारा कूपन उपलब्ध कराया जाता है. कूपन के द्वारा नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड दोनों डायग्नोस्टिक सेंटर पर किया जाता है. बीडियो ने पंचायत समिति सदस्य को अपने क्षेत्र में खराब चापानल की सूची देने की बात कही. ———-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version