रामगढ़. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख बाबुलाल मुर्मू ने की. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा, कल्याण, आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता, बाल विकास परियोजना, बिजली, कृषि एवं पशुपालन, सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वेक्षण चल रहा है. सभी पंचायत सचिवों को अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास का सर्वे करने के साथ ही योग्य लाभार्थियों का जियो टैगिंग करने का निर्देश दिया गया है. सर्वेक्षण के कार्य को देखते हुए उन्होंने पंचायती राज के सभी जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों का सर्वे निश्चित रूप से कराने का अनुरोध किया, जिससे योग्य व्यक्तियों को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा सके. गर्मी के मौसम में उत्पन्न होने वाले जल संकट को देखते हुए क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल एवं जलमीनार की सूची प्रशासन को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि आंशिक रूप से खराब चापाकलों को 15वें वित्त की राशि से मरम्मत कराया जा सकता है. इसका निर्देश सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को दिया जा रहा है. अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि विवादित या दान पत्र की जमीन पर आवास निर्माण के पूर्व जमीन दान करने वाले सभी लोगों से सहमति लेना जरूरी है. हाल में दान पत्र की जमीन के विवाद की कई शिकायतें सामने आयी हैं. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली दुकानों से वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न पर नजर रखने एवं झारखंड सरकार द्वारा बनाए गए हरा राशनकार्ड पर महीने में दो बार राशन मिलने की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि हर कार्डधारी राशन कार्ड उपभोक्ताओं के बकाया अनाज की बैकलॉग आपूर्ति की जा रही है. बैठक में उप प्रमुख श्रीकांत राउत, सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य एवं विभिन्न विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है