19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहंदी में सोनी, पार्वती एवं राखी ने मारी बाजी, मिले पुरस्कार

स्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

बासुकिनाथ. उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरथर जरमुंडी में स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने हाथों में मम्मी पापा वोट दो, वोट फॉर दुमका, वोट देने चलो आदि लिखकर अपने माता-पिता को जागरूक करने का संकल्प लिया. वहीं विद्यालय परिसर में आकर्षक रंगोली बना कर जागरुकता कार्यक्रम चलाया. विद्यार्थियों ने रंगोली को आकर्षक बनाया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ सपन कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व मतदान होता है. नागरिकों के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का सबसे सीधा तरीका मतदान होता है. चुनाव किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया . रंगोली, पेंटिंग, मतदाता जागरुकता रैली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय में लगातार किया गया है. विद्यार्थियों ने रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया. मेहंदी प्रतियोगिता में सोनी कुमारी ने प्रथम स्थान, पार्वती कुमारी ने द्वितीय स्थान व राखी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं रंगोली प्रतियोगिता में रेणु कुमारी की टीम ने प्रथम स्थान सोनमुनी मुर्मू की टीम ने द्वितीय स्थान व ललिता मरांडी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में विजेताओं के बीच विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया. साथ ही बीबीपेट मशीन, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट के बैनर व पोस्टर से लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर शिक्षक डॉ सपन कुमार, अनुज कुमार मंडल, शशि भूषण, रामविलास मुर्मू, बिटिया हांसदा, प्रमिला देवी, मैक्सरी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें