माइक्रो ऑब्जर्वर बूथों पर रखेंगे चुनाव संबंधी हर गतिविधि पर नजर : डीसी
जेनरल आब्जर्वर ने दी कार्य व दायित्व की जानकारी
दुमका. लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम कन्वेंशन सेंटर दुमका में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें बताया गया कि चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पीपीटी के माध्यम से सभी को चुनाव से जुड़े उनके कार्यों व दायित्वों के बारे में अवगत कराया गया. बताया गया कि माइक्रो आब्जर्वर, जेनरल आब्जर्वर का प्रतिनिधि होते हैं, जो बूथ में होने वाली गतिविधियों नियमानुसार हो रही है कि नहीं, यह अवलोकन करना तथा सीधे जेनरल आब्जर्वर को रिपोर्ट करनी होगी. बताया गया कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान केंद्र पर मतदान से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया को सूक्ष्मता से ऑब्जर्व करेंगे. इसी क्रम में चुनाव आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने तथा सतर्कता के साथ निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.