19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: दुमका में जल्द बनेगा मिनी सचिवालय, CM हेमंत ने भवन निर्माण विभाग को प्रस्ताव का दिया निर्देश

jharkhand news: दुमका विधायक बसंत सोरेन का प्रयास रंग लाता दिखा. सीएम हेमंत सोरेन ने भवन निर्माण विभाग को दुमका में मिनी सचिवालय बनाने संबंधी मांग पर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएम कैंप ऑफिस का कायाकल्प करने की भी मांग उठी थी.

Jharkhand news: झारखंड की उपराजधानी दुमका में मिनी सचिवालय बनने की संभावना बढ़ गयी है. सीएम हेमंत सोरेन ने भवन निर्माण विभाग को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही दुमका विधायक बसंत सोरेन का प्रयास रंग लाता दिख रहा है. विधायक श्री सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन से उपराजधानी दुमका के समग्र विकास तथा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए यहां मिनी सचिवालय के निर्माण और पहले से निर्मित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के सुदृढ़ीकरण की मांग की थी. जिसपर त्वरित पहल करते हुए मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग के सचिव को शीघ्र प्रस्ताव देने को कहा है.

नुनबिल नदी पर बनेगा बराज, सिंचाई के साथ-साथ पर्यटन को होगा

विधायक बसंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र के दुमका जिला अंतर्गत मसलिया प्रखंड के आमगाछी पंचायत स्थित कालीपाथर गांव के पास नुनबिल नदी पर 837.96 करोड़ रुपये की लागत से बराज बनाये जाने की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हुई है. इस प्रस्तावित बराज के अपस्ट्रीम में इंटेकवेल का निर्माण कराया जायेगा तथा उससे अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिये मसलिया प्रखंड के 11 पंचायत के सभी गांवों के 22,055 हेक्टेयर कमांड एरिया आच्छादित होगा और 15,424 हेक्टेयर में इससे पटवन उपलब्ध होगा.

Also Read: दुमका में मिनी सचिवालय स्थापित करने की उठी मांग, विधायक बसंत सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन को सौंपा पत्र

विधायक श्री सोरेन ने बताया कि दलाही पंचायत के भंगाहीड़ गांव के बेलझार तक पक्की सड़क है. उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है कि बेलझार से प्रस्तावित बराज तक 500 मी सड़क बना दी जाए, ताकि बराज से होकर लोग आवाजाही तो कर ही पायेंगे तथा पर्यटन का विकास भी होगा. नदी के पार बेड़ियाबाद व चुवादाहा के ग्रामीण इससे बहुत लाभान्वित होंगे.

उन्होंने कहा कि 21 साल में भी यहां की स्थिति नहीं सुधरी है. हेमंत सरकार के गठन के बाद संताल परगना के लोगों में यह आशा जगी थी कि अब यहां का कायाकल्प होगा. इसी कड़ी में मिनी सचिवालय बनाने समेत अन्य समस्याओं की ओर सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया गया था.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें