17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में हेमंत सोरेन के बेटे ने लिया हिस्सा, कृषि मंत्री ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

दुमका में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने तृतीय ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस टूर्नामेंट में 15 राज्यों के 235 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों में ग्रांड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर सहित सीएम हेमंत सोरेन के छोटे पुत्र भी शामिल हैं.

दुमका, आनंद जायसवाल : उपराजधानी दुमका में बुधवार से तृतीय ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का उद्घाटन कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि दुमका सहित झारखंड से भी ग्रैंड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर निकलेंगे, ऐसी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से निरंतर झारखंड में खेल और खिलाड़ियों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार हो रहे हैं. खिलाड़ी भी झारखंड का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं. इस मौके पर आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, उमाशंकर चौबे भी मौजूद रहे.

15 राज्यों के 235 खिलाड़ी कर रहे हैं शिरकत, सीएम के पुत्र भी शामिल

चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 235 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें दो ग्रैंड मास्टर सप्तर्षि रॉय चौधरी कोलकाता से और तेज कुमार कर्नाटक के मैसूर से पहुंचे हैं. इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे पुत्र विश्वजीत एच सोरेन भी अपनी माता कल्पना सोरेन, नाना अम्पा मांझी और नानी सिंगो मुर्मू के साथ पहुंचे हैं. प्रतियोगिता 9 राउंड तक चलेगी, आज पहले राउंड का खेल आयोजित होगा.

झारखंड की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता

राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट का शुभारंभ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सिदो कान्हु इंडोर स्टेडियम में किया. आठ लाख से अधिक की ईनामी राशि वाली यह प्रतियोगिता झारखंड की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप में दिखी हॉकी की दीवानगी, देखें क्या हुआ जब जुनून के साथ उमड़ा हुजूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel